मुख्तार अंसारी के बड़े भाई साइकिल पर सवार



अम्बिका चौधरी की घर वापसी


प्रमुख संवाददाता 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना जारी है. इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. 

उधर पूूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी की भी घर वापसी हुई है. यूपी के पूर्व सीएम व  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को उनके समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता दिलाई.

सिबगतुल्लाह अंसारी 2007 में सपा और 2012 में कौमी एकता दल से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक रहे हैं. इसके बाद 2017 में बसपा से मैदान में उतरे, लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा. 

मुख्तार अंसारी काफी समय से बांदा जेल में बंद हैं. ऐसे में अंसारी परिवार से पूर्वी यूपी की राजनीति में रुतबे को बरकरार रखने का जिम्मा उनके भाई सिबकतुल्लाह के सिर है. पंचायत चुनाव के दौरान ही अंसारी बंधुओं के हाथी से उतर कर साइकिल पर सवार होने की रणनीति तैयार की गई थी.

वहीं सपा से बसपा में गए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. दिग्गज नेताओं में शुमार रहे पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी को अखिलेश यादव ने सपा की सदस्यता दिलाई. 

अम्बिका चौधरी फेफना विधानसभा सीट से वर्ष 1993 से 2012 तक लगातार चार बार विधायक रहे. इस दौरान 2003 से 2007 तक मुलायम सिंह यादव की सरकार में अम्बिका चौधरी राजस्व मंत्री रहे. यही नहीं, वे पार्टी के मुख्य सचेतक भी थे.

टिप्पणियाँ