होल्डिंग के चलते हुई एक बड़ी घटना

11 हजार हाईटेंशन लाइन करंट की चपेट में आने से एक नौजवान युवक मजदूर की गई जान..

प्रमुख संवाददाता 

लखनऊ। थाना पारा के अंतर्गत बुद्धेश्वर पुल के ऊपर बीजेपी होल्डिंग लगाने या उतारने के चलते हुई एक बड़ी घटना 11 हजार हाईटेंशन लाइन नंगे तार की चपेट में आने से युवक गई जान घटनास्थल पर पहुंची पारा की महान चौकी रोड पुलिस करंट की चपेट में  आय युवक को पारा पुलिस ने शक के आधार पर आनन-फानन में भेजा गया ट्रामा सेंटर बुद्धेश्वर पुल के ऊपर तमाम होल्डिंग लगी है। 

जान जोखिम में डालकर होल्डिंग लगाई जाती है जान जोखिम में डालकर होल्डिंग उतारी जाती है क्योंकि जहां पर होल्डिंग लगाई जाती है पुल के नीचे 11,000 नंगे तारों की हाईटेंशन लाइन जा रही है उसी के ऊपर से होल्डिंग लगाने एवं उतारने का काम किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी होल्डिंग बैनर को उतारते समय नंगे तारों में होल्डिंग की राट लोहे की टच हो जाने के कारण घटना हो जाती है। करंट की चपेट में आने से नौजवान युवक की मौत हो जाती है। 

पारा पुलिस ने तत्काल होल्डिंग को वहां से हटा दिया पारा पुलिस ने तत्काल डेड बॉडी को आनन-फानन में यह कहते हुए ट्रामा सेंटर भेजा कि अभी जीवित है। मगर घटनास्थल पर देखते हुए नौजवान युवक की मौत हो गई मरने वाले की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है करंट की चपेट में आने वाला युवक नौजवान माल थाना ग्राम सिरसा का रहने वाला है। सबसे बड़ी लापरवाही का प्रकरण बिजली विभाग का पारा क्षेत्र में चारों तरफ खंभों में हजारों की तादाद में होल्डिंग लगी हुई है। यहां तक के 1 लाख 30000 हाई पावर हाईटेंशन लाइन में पार्टी होल्डिंग लगाने में कसर नहीं छोड़ते बिजली विभाग देखकर नजरअंदाज कर देता है ऐसी होल्डिंग होल्डिंग लगाने वाले एवं उतारने वाले को जान जाने की दावत देती रहती है और इसी के चलते आज सुबह यह बड़ा हादसा हो गया।

टिप्पणियाँ