खाद्य एवं पेय पदार्थ पर अधिकारियों का छापा मची हडकम्प



रक्षाबंधन पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ पर अधिकारियों का छापा मची हडकम्प।



 जितेंद्र मौर्य 

आजमगढ़ | आगामी रक्षा बंधन पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैंl

अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुवे आनन फानन में छापेमारी करना सुरु कर दिया है। जिससे दुकानदारों में अफरा तफरी मचि हुई है। तत्क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य वीके पांडेय की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज शिकायत के आधार पर फेमस बेकरी पर छापा मारकर केक एवं रश्क के 02 नमूने, मे0 पंचमुखी स्वीट्स एंड बेकर्स सिधारी हाइडल चौराहा से बर्फी, छेने की मिठाई तथा बूंदी के लड्डू, मे0 श्री राजश्री स्वीट्स रैदोपुर से काजू केसर बर्फी, खोया  बर्फी, इस प्रकार कुल 07 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु संग्रहित कर क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किए गए, जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

 इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, संजय कुमार सिंह, मोहम्मद साकिब (एफएसओ मण्डल), रामचंद्र यादव उपस्थित रहेl

टिप्पणियाँ