यूरोप से जॉब छोड़ के इंडिया में साईकिल यात्रा करके लोगों से कर रहे सिंगल यूज़

चंद्रकांत सी पूजारी 
सुरत गुजरात

प्लास्टिक यूज़ ना करने की अपील साइकिलिस्ट ब्रजेश शर्मा जिनकी यात्रा आज सूरत पहुँची...!ब्रजेश शर्मा जो मुल मध्यप्रदेश मुरैना का रहने वाला है। पिछले 2 साल से इंडिया टूर कर रहा है। उन्होंने अपनी साईकिल यात्रा 17 सितंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से गुजरात के गांधीनगर से स्टार्ट की थी, उनका मिशन हैं पॉल्यूशन फ्री इंडिया एंड ऑर्गेनिक फॉर्मिंग और सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री इंडिया जिसमें में पूरे देश की साईकिल यात्रा पर निकला है अभी तक उन्होंने अपनी 30,000 किलोमीटर की साईकल यात्रा पूरी कर ली हैं। जिसमें अभी तक  135 से ज्यादा सिटी और 7500 से ज्यादा गाँव और 28 लाख कॉलेज एंड स्कूली बच्चों को अवेयर कर चुका है। अपने 7 स्टेट जिसमें गुजरात राजस्थान हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में अपनी साईकिल यात्रा पूरी करके आज अभी सुरत पहुँचा है आज उनका भव्य स्वागत सूरत पहुँचने पर ब्रजेश का स्वागत गुजरात प्रदेश के वी.जे.पी. प्रेसिडेंट सी.आर. पाटिल द्वारा सूरत में स्वागत किया गया इस तरह साउथ गुजरात बार एसोसिएशन के द्वारा नोटरी बेलफेर असोसिएशन साऊथ गुजरात वाईस प्रेसिडेंट उमेश टेलर, शांति लाल डी पटेल, प्रेसिडेंट शैलेश भाई उमरिकर, प्रमेश भाई पटेल, शहर में दी सूरत डिस्ट्रीक बार एसोसिएशन डिस्ट्रीक कोर्ट में डिस्ट्रीक जज व्यास सर और काला सर द्वारा पुष्पगुच्छ दे के सम्मनित किया व क्रांतिकारी पत्रकार संघ वाईस प्रेसिडेंट प्रवीण शाह  द्वारा भी पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ईस तरह सुरत शहर में जगह जगह लोगो द्वारा साइकिलिस्ट ब्रजेश का स्वागत किया गया।

सुरत पहुँचने पर साइकिलिस्ट ब्रजेश ने सूरत शहर में अभी तक ओलपड सरकारी कॉलेज और प्रेसिडेंट स्कूल लोकमान्य स्कूल और भटारगाम के सरकारी स्कूल में पहुँचे जहाँ उन्होंने बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और सभी बच्चों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक यूज़ ना करने की अपील की। अपनी साईकिल यात्रा के दौरान साइकिलिस्ट ब्रजेश सूरत के भटारगाम में पहुँचे जहाँ भटारगाम के किसान राम चन्द्र कनेरिया जी से मिले जो कि पिछले 30 साल से ऑर्गेनिक फार्मिंग कर रहे है, साथ ही साथ उनके बेटे जतिन कनेरिया भी ऑर्गेनिक फॉर्मिंग में द्वारा उत्पन्न जामफल की खेती और आलू चिप्स और जामफल का जूस इस तरह अपनी खेती और साथ ही साथ लोगो को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे है।

टिप्पणियाँ