फ़िल्म "माटी से सपने" सामाजिक मुद्दे पर केंद्रित


ज़ल्द रिलीज़ होगी ब्लैक शीप स्टूडियों मुम्बई के बैनर तले बनी शॉर्ट फ़िल्म "माटी से सपने"

सामाजिक मुद्दों पर बनायी मार्मिक शॉर्ट फिल्मों से अपनी क़ाबलियत का लोहा मनबा चुके हैं फ़िल्म निर्माता सावन चौहान 

संजय गोस्वामी

आगरा ताजनगरी के फ़िल्म निर्माता ने ईमानदारी, लगन, अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कई समस्याओं से जूझते हुए सफलता के कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं। वो अपनी सामाजिक मुद्दों पर बनी मार्मिक शॉर्ट फिल्मों से अपनी क़ाबलियत का लोहा मनबा चुके हैं। 

फ़िल्म निर्माता सावन चौहान अपने काम के प्रति ईमानदारी से ज़िम्मेदारी के साथ निर्देशक, लेखन, प्रोडक्शन, और एक्टिंग जैसे क्षेत्रों में पूरे यूपी में काफी सुलझी व प्रभावशाली शख्सियत माने जाते हैं। ताजनगरी में आज उनका नाम बहतरीन कलाकारों की सूची में शामिल हो रहा हैं। श्री चौहान ने अपनी मेहनत, सादगी, ईमानदारी, विश्वास और लगन से फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं।

इस संदर्भ में फ़िल्म निर्माता सावन चौहान ने बताया कि शॉर्ट फ़िल्म "माटी से सपने" सामाजिक मुद्दे पर बनी है, जिसमें हस्ता खेलता पूरा परिवार नशे की लत के कारण बर्बाद हो जाता हैं। ये फ़िल्म आपको अंत में एक महत्वपूर्ण संदेश देकर जाएगी। इस लिए समाज को फिल्मों के माध्यम से जागरूक करना अति आवश्यक है, फिल्में समाज का आईना होती है। ब्लैक शीप स्टूड़ियो ने अभी तक सिर्फ़ समाज को जागरूक करने के लिए फिल्में प्रोड्यूज की हैं। ब्लैक शीप स्टूडियों मुम्बई के बैनर तले बनी शॉर्ट फ़िल्म माटी से सपने की आगरा और पास के जनपदों में फ़िल्माई गई हैं। आगरा का उभरता हुआ सितारा जतिन सूर्यवंसी ने सीआईडी, मूवी अकीरा, रक्षाबंधन अधूरा है,कर्म में बतौर एक्टर लॉन्चिंग ब्लैक शिप स्टूडियो मुंबई ने किया हैं। 

इस फ़िल्म में निर्देशक सुनील ठाकरे ने किया हैं। जिनको डायरेक्शन में सह सहयोग पंकज शर्मा और दिव्यांश धाकरे ने किया हैं। माटी से सपने फ़िल्म जल्द ही आपके समक्ष होगी, जिसमे नए चेहरे भी आपको देखने को मिलेंगे। हमारी टीम में थियेटर से जुड़े 35 लोगों ने लगन और मेहनत से बहतरीन काम किया हैं। लीड रॉल में फ़िल्म रूही, दसवीं, सावधान इंडिया,डायल 100 व काई वेव सीरीज़ में का कर चुके मंझे हुए कलाकार अजय सेन हैं। साथ ही आस्था गुप्ता, अक्षिता कटियार आदि ने काम किया है।

फ़िल्म की पूरी टीम को फ़िल्म में लाने का पूरा श्रेय ब्लेक शीप फ़िल्म स्टूडियो मुम्बई को जाता है। फ़िल्म का लेखन सुनील धाकरे और अंकित गोला ने किया है। फिल्म निर्माता सावन चौहान, सुनील ठाकरे, निर्देशक व क्रिएटिव डायरेक्टर जतिन सूर्यवंशी, ड़ीओपीटी - सुनील राज, बबलू बघेल, शिवम अग्रवाल, पंकज शर्मा, लीड एक्टर्स आस्था गुप्ता, अक्षिता सिंह,अजय सेन, दीपक सेन, दिव्यांश शर्मा आदि ने बहतरीन काम किया है।

टिप्पणियाँ