कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से किया अपील जन्म दिन पर करें वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाये -राजीव रंजन मीना

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि अपने जन्म दिवस पर वृक्षारोपण कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाये उन्होने कहा कि जिले के आम नागरिक संकल्प लें कि जन्म दिवस पर हमे वृक्षारोपण करना है एवं आने वाले पॉच जन्म दिवसों तक पूरे मनोयोग से उनकी देखभाल करना है।

उन्होने जिले के जन प्रतिनिधियो से भी अग्रह किया कि आम लोगों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करे कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि वृक्षारोपण वास्तव मे एक पुण्य कार्य है जो हर मनुष्य को करना चाहिये उन्होंने कहा कि अगर आप अपने जन्म दिन पर कुछ अच्छा करना चाहते है तो वृक्षारोपण अवश्य करे वृक्षारोपण एक बार किया जाता है लेकिन उससे पुण्य हमे कई वर्षो तक मिलता है। उन्होने कहा कि विद्यालयों मे शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को अध्यापक वृक्षारोपण का महत्व बताकर अपने जन्म दिन पर कम से कम एक पौध लगाने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर ने कहा यदि आप एक पौधा लगा रहे है तो अपनी आने वाली पिढ़ियों को सुरंक्षित कर रहे उन्होने जिले के नागरिको से आग्रह किया सभी संकल्प लें कि अपने जन्म दिन पर कम से कम एक वृक्ष लगायेंगे एवं अगले पॉच जन्म दिनो तक बच्चों की तरह उनकी देखभाल करेगे

टिप्पणियाँ