राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय

 


रवि मौर्य 

अयोध्या। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रथम अयोध्या आगमन के दृष्टिगत हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय द्वारा उन्ही पांच सूत्रीय ज्ञापन देने की मांग प्रशासन से की गई है श्री पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि बर्बर और जंगली, आतंकी और जिहादी विचारधारा से ओतप्रोत आतंकी संगठन तालिबान जिसे भारत ने भी बैन किया हुआ है का समर्थन भारत में बैठे हुए कुछ लोग कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है, साथ ही साथ भविष्य में ऐसे लोग अपना सिर ना उठा सके, इसके लिए कठोरतम कानून बनाए जाने की आवश्यकता है, श्री पांडेय ने यह भी कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की मंशा मात्र इतनी है कि देश में तत्काल प्रभाव से ऐसे गद्दार तत्वों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो, उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित हो, इसके लिए देश में एक नए कानून अथवा परामर्श दात्री समिति का गठन राष्ट्रपति महोदय द्वारा अथवा उनकी अनुशंसा पर केंद्र सरकार द्वारा किया जाए!

टिप्पणियाँ