सीएम हेल्प लाईन मे लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण गंभीरता से करे-कलेक्टर

 



18 अगस्त से पंचायतों मे आयोजित होने वाली शिविर में पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाये-राजीव रंजन मीना

पारसनाथ प्रजापति 

​सिंगरौली। सीएम हेल्प लाईन,समय सीमा बैठक एवं जन सुनवाई सहित लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाना संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे। तथा 18 अगस्त से पंचायतों मे आयोजित होने वाले कैम्प जिसमें निःशुल्क आयुष्मान कार्ड, जन धन खाता खोलने सहित शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाना है। शिविर मे संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को दिया गया।



​ बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर के द्वारा सीएम हेल्प लाईन मे लंबित आवेदन पत्रों के प्रगति की जानकारी विभागवार ली गई। उन्होंने कहा कि विभागों के द्वारा आवेदनों का समय पर निराकरण नही करने पर प्रदेश स्तर पर जारी होने वाली रैकिंग मे जिले का स्थान प्रभावित होता है।  उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विभागों के द्वारा सीएम हेल्प लाईन मे दर्ज शिकायतों का निराकरण नही किया गया है। तीन दिन के अंदर शिकायतों का निराकरण कर अवगत कराये यदि तीन दिवस में शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण नही किया गया तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।


100 दिवस एवं 300 दिवस के लंबित प्रकरणों के साथ साथ सीमांकन वटनवारा के लंबित प्रकरणों का भी निर्धारित समय पर निराकरण किये जाने का निर्देश  दिये। कलेक्टर ने जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करे।


पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे उन्होंने कोविड कल्याण योजना के क्रियान्वन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि इस योजना के तहत किसी भी विभाग मे एक भी आवेदन लंबित न रहे उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग में इस योजना के तहत आवेदन लंबित है तो तत्काल उनका निराकरण कर पात्र हितग्राही को लाभ प्रदान करे।  

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेडर योजना गणवेश वितरण सहित एनआरसी मे भर्ती बच्चों के प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर के द्वारा बैठक मे एक जिला एक उत्पाद के संबंध मे जानकारी ली गई। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये कि कि भू माफिया,अवैध रेत का उत्खनन करने वाले, स

शराब माफिया, तथा खाद्य पदार्थो मे मिलावट करने वालो  के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करे।


​ कलेक्टर श्री मीना ने बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने आवंटित पंचायतों मे टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों का टीकाकरण कराये तथा जिन व्यक्तियों की प्रथम डोज का समय पूर्ण हो गया उन्हे टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए प्रेरित करे। इस कार्य कें लिए पंचायत स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों का भी सहयोग ले ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके। उन्होने इस आशय के सख्त निर्देश दिये कि  सभी विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति सार्थक एप मे दर्ज कराई जाये। तथा उसी के अनुसार उनका वेतन भुगतान भी किया जाये।


बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ