खेलों के प्रति उदासीन भाजपा सरकार को उखाड़ दें- सरोज यादव

 


रवि मौर्य 

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महिला सभा- अयोध्या ने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद्र  की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव की अध्यक्षता में डाभासेमर मसौधा में आयोजित किया। श्रीमती यादव ने कहा कि "खिलाड़ी घेरा" का मूल उद्देश्य सभी खेलों से जुड़े स्थानीय, मंडलीय, राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की समस्याओं एवं मांगों पर आवाज उठाना है ।

   श्रीमती यादव ने खिलाड़ियों से जुड़े मुद्दों पर बताया कि भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा-खोज की खामियां,  खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में अपारदर्शिता व पक्षपात, स्पोर्ट्स एकेडमियों  की सीमित संख्या व अनुपलब्धता, खिलाड़ियों के मानदेय में भेदभाव, खिलाड़ियों के आवागमन उनके उपकरणों के सुरक्षित परिवहन तथा रहने- खाने की व्यवस्था की कमियां, अंतर्राष्ट्रीय मानकों के क्रीड़ा-  प्रांगणों,  प्रशिक्षकों आदि की सुविधाओं पर भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया है। खिलाड़ियों से खेलों के प्रति उदासीन भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ने तथा सपा की सरकार बनाने में सहयोग का आह्वान करते हुए श्रीमती सरोज यादव ने विश्वास दिलाया कि वर्ष 2022 में माननीय अखिलेश यादव  के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनने पर खिलाड़ियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

     इस  कार्यक्रम में सपा नेत्री सीमा मौर्य, ऊषा गुप्ता, जयकला,श्याम जी छोटू, राम सिंह, सागर कुमार,पवीन यादव,अभिषेक, अंकुर, लकी, राजन, मनोज तथा सग्गू आदि समाजवादी साथी  उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ