मानवता को गर्व है -सरदार पतविंदर सिंह



प्रयागराज। नैनी “सब सिक्खन को हुकुम है गुरू मानियो ग्रंथ, गुरू ग्रंथ जी मानियो परगट गुरां की देह”।। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी,प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि गुरू के सिक्ख, प्रधानमंत्री का दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अफगानिस्तान के जंगी और भयभीत माहौल को मद्देनजर रखते हुए वहां के हालातों को देखते हुऐ साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज की मर्यादा में किसी प्रकार का (विघ्न बाधा) गलती से भी ना आ पाए, इसलिए साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के तीनों स्वरूपों को सुरक्षित भारत में पहुँचवाया। 
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि अफगानिस्तान में बर्बर तालिबानी शासक से हिंदू, सिख परिवारों को बचाने हेतु विशेष विमान द्वारा उन्हें भारत लाने की मानवता पूर्ण पहल के लिए हार्दिक आभार आपकी इस पहल के लिए मानव सभ्यता सदैव आप की ऋणी रहेगी सुरक्षित भारत लाया गया तहे दिल से धन्यवाद है
। 
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि को दिल से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के तीनों स्वरूपों को दिल्ली हवाई अड्डे पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री स्वयं उपस्थित होकर  पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का स्वागत करते हुए देखना अदृत है धर्म, आस्था और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य सर्वोपरि है।  
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि अफगानिस्तान से लाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन पवित्र तीन रूपों को सिख शिष्टाचार के तहत और पंज प्यारे के मार्गदर्शन में गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी, न्यू महावीर नगर, दिल्ली में श्रद्धा के साथ विराजमान हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि बात सिर्फ हौंसले ओर प्रेम की है, एक तरफ अफगानी शासक अपनी जनता को छोड़कर भाग गया, दूसरी तरफ यह सिक्ख अपने गुरु के प्यार और विश्वास में अपने को गुरु से जुदा नही कर सके, साथ ही लेकर भारत पँहुच गये। हमें गर्व है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर। वाहे गुरू जी का खालसा,वाहे गुरू जी की फतेह। 

टिप्पणियाँ